यमुनानगर (प्रभजीत सिंह)  जानकारी के अनुसार श्री हरि कॉलोनी रादौर निवासी राजरानी ने बताया कि वह कॉलोनी में किराए के मकान में रहते है। दो जुलाई को वह घर का ताला लगाकर किसी काम से बाहर गए थी।जब वह अगले दिन वापस लौटे तो घर का लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर से पांच सोने की अंगूठियां, 5 जोड़ी टोपस, 3 जोड़ी पाजेब तथा अन्य आभूषण गायब मिले। यह देख कर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, लक्ष्मी गार्डन निवासी दीपक ने गांधीनगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि चोरों ने रात को उनके घर में घुसकर साढे 27 हजार रुपए, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, 6 जोड़ी पाजेब तथा चांदी के अन्य आभूषण चोरी कर लिए। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।