रात करीब साढ़े 11 बजे की वारदात, बच्चे को उल्टी करवाने के लिए कार से बाहर निकली थी महिला
Punjab Crime News (आज समाज), बठिंडा : विवाह समारोह में शिरकत करके अपने घर वापस लौट रहे एक परिवार से कार सवार युवकों ने लाखों रुपए का सोना लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने फोन के माध्यम से सूचना नजदीकी थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों पर केस दर्ज करते हुए
मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों के बारे में कोई सुराग मिल सके। यह वारदात बठिंडा के थाना नेहियांवाला के अधीन आते एरिया गांव कोठे नत्था सिंह वाला मेन रोड पर हुई।
अर्टिका कार में सवार थे आरोपी
पुलिस को दी जानकारी के आधार पर गोनियाना पुलिस चौकी इंचार्ज मोहनदीप सिंह ने बताया कि रविवार रात आर्टिका सवार लुटेरों ने एनआरआई महिला व उसके परिजनों से करीब 25 तोले सोना लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि एनआरआई महिला राजिंदर कौर कुछ दिन पहले ही आस्ट्रेलिया से अपने गांव चक्क बख्तू आई थी। उन्होंने बताया कि महिला की बुआ के बेटे की शादी जैतो रोड पर बने एक पैलेस में थी।
हथियारों से लैस थे
रविवार को पूरे परिवार समेत राजिंदर कौर शादी में शामिल होने पहुंची थी। पुलिस चौकी इंजार्ज ने बताया कि जब महिला रात करीब साढेÞ ग्यारह बजे शादी से वापस जा रही थी तो अचानक कार सवार बच्चे को उल्टी आने लगी। महिला कार रुकवाकर बच्चे को उल्टी करवा रही थी तभी पीछे से आई एक आर्टिका कार सवार लोग हथियारों समेत बाहर निकले और एनआरआई महिला समेत बाकी परिवार से करीब 25 तोले सोने के गहने लूट कर फरार हो गए। पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित एनआरआई महिला राजिंदर कौर के बयान दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : घरेलू कलह के चलते इकलौते पुत्र को मार डाला
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में दो दिन बारिश के आसार