Ludhiana Crime News : लुधियाना में मंदिर से चुराए जेवर, मूर्तियां की खंडित

0
167
Ludhiana Crime News : लुधियाना में मंदिर से चुराए जेवर, मूर्तियां की खंडित
Ludhiana Crime News : लुधियाना में मंदिर से चुराए जेवर, मूर्तियां की खंडित

श्रद्धालुओं में रोष, पुलिस जांच में जुटी

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : लुधियाना में मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। यही नहीं इस दौरान मंदिर में स्थापित शिवलिंग की बेअदबी की गई व अन्य मूर्तियों को भी खंडित किया गया। जब श्रद्धालुओं को इस बात का पता चला तो पूरे क्षेत्र में रोष फैल गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्यों को जुटाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। वारदात लुधियाना के पॉश इलाके भाई रणधीर सिंह नगर में स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में हुई।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

चोरी की वारदात का पता उस समय चला जब मंदिर के पुजारी दशरथ लाल मंदिर में पहुंचे। उन्होंने मंदिर जैसे ही खोला तो अंदर बेअदबी और जेवरात गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने आसपास के लोगों को जगाया और इसकी जानकारी मंदिर कमेटी के प्रधान और सदस्यों को दी। इसके बाद सभी वहां पहुंच गए। मंदिर में बेअदबी की खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मंदिर प्रांगण के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करनी शुरू कर दी है।

करीब 40 किलो जेवरात हुए चोरी

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक सच्चर ने बताया कि पवित्र शिवलिंग के साथ अंदर मूर्तियों पर चांदी के जेवरात चढ़ाए हुए हैं। करीब चालीस किलो चांदी के जेवरात से मूर्तियों का शृंगार हुआ था। मंदिर के पुजारी दशरथ लाल रोजाना की तरह रविवार की रात को मंदिर को ताला लगाकर चले गए। देर रात को अज्ञात चोर दीवार फांद कर अंदर दाखिल हो गए और उन्होंने सभी जेवरात चोरी कर लिए और पवित्र शिवलिंग की बेअदबी की।

इसके साथ चोरों ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों की भी बेअदबी की। कमेटी अध्यक्ष अशोक सच्चर ने कहा कि हालांकि मोहल्ले में चौकीदार का भी पहरा होता है। बावजूद सोमवार रात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच की मांग की। उधर, इस मामले में थाना सराभा नगर के एसएचओ नीरज चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election Update : दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान, आठ को मतगणना