पुलिस ने दर्ज किया केस
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: जिले के एक गांव में चारों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब ढाई लाख के गहने व 50 हजार रुपए चोरी कर लिए। चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिस कमरे से गहने व पैसे चुराए गए उसमें का कोई भी सदस्य नहीं सोया हुआ था। घर के सभी सदस्य मकान के अन्य कमरों में सो रहे थे। चोरी की सूचना पर घर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य चुटाए। पुलिस ने मकान मलिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज की लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी जिले के गांव हरचंदपुर के रहने वाले सत्यवीर सिंह ने बताया कि बीती रात वह अपने परिवार के साथ घर में ही सोए हुए थे। मध्य रात्रि चोर उनके घर में दाखिल हुए। चोरों ने उस कमरे को निशाना बनाया, जिसमें कोई नहीं सोया हुआ था। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया। अलमारी से चोर 50 हजार रुपए कैश के अलावा करीब दो तोला सोने का लॉकेट, करीब 2 तौले, सोने की बालियां, पायल के अलावा चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। सुबह परिवार के लोग उठे तो उस कमरे के अंदर रखा सामान इधर-उधर बिखरा मिला। अलमारी को चेक किया तो उसमे रखे गहने व कैश गायब था।
सत्यवीर ने बताया कि चोरी की सूचना उन्होंने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने जांच के बाद सत्यवीर की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे है, जिससे चोरों का सुराग लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें : रास्ता रोककर दिल्ली पुलिस के जवान के साथ की मारपीट
Neeraj Chopra Wedding: भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने…
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का जादू एक बार फिर छा…
Desi Bhabhi Haryanvi Dance Video : सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का डांस वीडियो…
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…