प्रवीन दतौड़,सांपला:
सांपला के वार्ड एक निवासी रेलवे कर्मचारी विजय के घर से करीब एक लाख 40 हजार रूपए की जेवलरी चोरी हो गई। चोर घर के पीछे लगे जंगले को उखाड़ मकान में घुसे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये । चोरी का पता सुबह करीब पांच बजे चला। सांपला थाना पुलिस पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विजय ने बताया कि वह भारतीय रेलवे में काम करता है। फिलहाल उसकी पोस्टिंग सांपला एरिया में है। वह अपने परिवार के साथ कस्बे के वार्ड एक में रहता है। शाम भोजन करने के बाद वह अपने रूम में जाकर सो गया । इसी बीच रात को चोर उसके मकान का जंगला उखाड़ अंदर घुस आए । मकान के अंदर रखी लोहे की अलमारी का ताला तोड एक सोने की चैन,एक मंलसूत्र, तीन जोड़ी सोने के बाले , दो मर्दाना अंगुठी सोने की ,दो जोड़ी सोने की अंगुठी महिलाओं की, लॉकेट व तीन जोड़ी चांदी की पॉजेब सहित एक मोबाइल भी ले गये। अब पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत