आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

सेक्टर-17 स्थित होटल ताज के रूम से किसी अज्ञात ने डॉ. दंपति की लाखों रुपए की ज्वेलरी चुरा ली। डॉक्टर दुष्यंत शर्मा की शिकायत के आधार पर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले में होटल के कर्मियों की भूमिका पर भी जांच करने में लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को बेनकाब कर ज्वेलरी बरामद कर ली जाएगी। सेक्टर-17 थाना प्रभारी राम रतन शर्मा ने बताया कि एक अगस्त को बरनाला के रहने वाले डॉक्टर दुष्यंत शर्मा ने 10 लाख के गहने होटल के कमरे से चोरी होने की लिखित शिकायत दी थी। दुष्यंत शर्मा ने बताया कि 30 जुलाई 2021 की शाम 8.30 बजे पत्नी जसलीन कौर के साथ चंडीगढ़ आए थे। जिसके बाद उन्होंने देर 1.50 चेकआॅउट किया और उन्होंने अपनी ज्वेलरी होटल रूम की सेफ्टी तिजोरी में रखी थी। चेकआॅउट के समय वह उसी तिजोरी से अपनी ज्वेलरी लेना भूल गए और लगभग 8 घंटे बाद उन्हें पता चला। जिसके बाद उन्होंने होटल स्टॉफ से पूछा, तो स्टाफ ने कहा कि इस तिजोरी की मॉस्टर चाबी सिक्योरिटी आॅफिसर चंद्र के पास होती है और किसी और को रूम देने से पहले चंद्र व हाउस कीपर गोपाल व संदीप रूम को पूरा चेक करते हैं। स्टॉफ ने उन्हें यह भी कहा कि जब चंद्र ने तिजोरी खोली तो वह खाली थी। जिसके बाद डॉ. दंपति ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में दी। शिकायत सेक्टर-17 थाना पुलिस को मार्क की गई। पुलिस ने बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब होटल में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है ताकि पता चल सके ज्वेलरी किसी ने चुराई है। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को बेनकाब कर लिया जाएगा।