‘जर्सी’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज Jersey Film Trailer 2

0
394
Jersey Film Trailer 2
Jersey Film Trailer 2

Jersey Film Trailer 2

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
Jersey Film Trailer 2 :
 शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ का पहला ट्रेलर रिलीज होने के करीब चार महीने बाद सोमवार को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। शाहिद ने एक बार फिर से बवाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर ‘जर्सी’ के ट्रेलर की घोषणा करते हुए, शाहिद ने लिखा, “खून, पसीना, भावनाएं और ढेर सारा प्यार!”। आपको बता दें कि ‘जर्सी’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

पहले ट्रेलर में जहां विद्या (मृणाल ठाकुर) और अर्जुन (शाहिद कपूर) की लव स्टोरी की झलक देखने को मिली थी। वहीं, इस बार का ट्रेलर शाहिद उर्फ ​​अर्जुन के क्रिकेटर बनने के सफर पर केंद्रित है। एक भावुक पिता और जोशीले क्रिकेटर के तालमेल को ट्रेलर में बहुत अच्छे से दिखाया गया है। (Jersey Film Trailer 2)

ट्रेलर में शाहिद का अलग अवतार

Shahid's different avatar in the trailer
Shahid’s different avatar in the trailer

जर्सी ट्रेलर में शाहिद एक बार फिर अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। पहले ट्रेलर की तरह दूसरे ट्रेलर को भी दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेलर की शुरुआत शाहिद द्वारा क्रिकेट के मैदान में चौके और छक्के लगाने से होती है।

Jersey Film Trailer 2

Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday

Read Also : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अप्रैल में सगाई, दिसंबर में शादी Ranbir-Alia Engagement

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Face