नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत की हैटट्रिक लगाते हुए आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच से पहले आॅलराउंडर मानी जाती भारत की विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स एक महिला सिक्योरिटी गार्ड के साथ नाचते हुए नजर आईं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आईसीसी ने सोशल मीडिया पर जेमिमा के इस डांस वीडियो को शेयर किया था। जेमिमा इस डांस वीडियो में महिला सिक्योरिटी गार्ड के साथ सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल के गाने ट्विस्ट पर डांस करती नजर आईं। इस वीडियो को शूट करने से पहले जेमिमा ने गाने के डांस स्टेप्स महिला सिक्योरिटी गार्ड को भी सिखाए और वीडियो में ये साफ पता भी चलता है।
जेमिमा के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। करीब 7 घंटे पर आईसीसी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए गए इस वीडियो को 2.31 लाख लोगों ने देख लिया है और 23.4 हजार लोगों ने लाइक किया है। जेमिमा के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड्स
महिला टी20 वर्ल्ड कप में जेमिमा ने अब तक दोनों मैचों में अच्छी पारियां खेली हैं। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों में 26 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 37 गेंदों में 34 रन बनाकर रनआउट हुई थीं। स्मृति मंधाना के बाद अंडर 19 क्रिकेट में जेमिमा वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने वर्ल्ड टी20 में अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ा था।
जेमिमा ने अब तक 16 वनडे और 42 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 16 पारियां खेलते हुए 3 अर्धशतकों सहित 372 रन बनाए हैं, जिसमें हाईएस्ट 81 रहा है। टी20 इंटरनेशनल की 36 इंनिंग्स में जेमिमा ने 915 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट 72 रहा है।