JEE Main Session 2 : जेईई मेन सत्र-2 के आवेदन में सुधार के लिए खुली विंडो, कल तक कर सकेंगे संशोधन, जानें नियम

0
100
Window open for correction in JEE Main Session 2 application, amendments can be made till tomorrow, know the rules

JEE Main Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सत्र 2 के आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो को खोल दिया है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो इस सुधार विंडो के माध्यम से अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।

JEE Main Session 2 Corrections Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 27 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 सत्र-2 के लिए करेक्शन विंडो को खोल दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन पत्र में संशोधन 28 फरवरी रात 11: 50 बजे तक कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन सत्र 2 में पंजीकरण किया है या जो नए उम्मीदवार हैं, साथ ही जिन्होंने सत्र 1 और 2 दोनों के लिए आवेदन किया है, वे इस सुधार विंडो के माध्यम से अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।

JEE Main Session 2 : इन विवरणों में नहीं हो सकती संशोधन

  • जिन उम्मीदवारों ने 2 से 25 फरवरी 2025 के बीच केवल सत्र 2 के लिए पंजीकरण किए हैं, उन्हें निम्नलिखित
  • विवरणों में बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी:
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल पता
  • स्थायी और वर्तमान पता
  • इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स
  • उम्मीदवार की तस्वीर
  • इन डिटेल्स को बदलने की अनुमति होगी
  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम

पंजीकरण के बाद कर सकेंगे सुधार

  • जेईई मेन सत्र-2 में पंजीकृत उम्मीदवार अपनी आवेदन जमा करने के बाद निम्नलिखित डिटेल्स में सुधार कर सकेंगे:
  • शैक्षणिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और 12)
  • पात्रता के लिए स्टेट कोड
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • श्रेणी
  • उप-श्रेणी/ दिव्यांग
  • हस्ताक्षर
  • पेपर
  • इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार अपने स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर परीक्षा शहर का चयन और परीक्षा का माध्यम भी बदल सकते हैं।

परीक्षा की तारीखें

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 2025 का आयोजन 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच संभावित है। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी, जहां पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न

जेईई मेन 2025 में कुल 75 प्रश्न होंगे, जो भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से संबंधित होंगे। परीक्षा का कुल अंक 300 होगा। इस बार कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे।

जेईई मेन 2025 परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।