JEE and NEET mains examinations will not stop, reconsideration petition dismissed in Supreme Court: जेईई और नीट की मेंन्स परीक्षाएं नहीं रुकेंगी, उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका खारिज

0
228

नई दिल्ली। जेईई और नीट परीक्षाओं पर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट नेरोक लगाने से रोक लगा दिया है। छह गैर भाजपा शासित राज्यों ने मिलकर परीक्षाओं पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त के फैसले पर पुनर्विचार करने की याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट इस पुनिर्विचार याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्टमें इस संदर्भ मेंयाचिका पश्चिम बंगाल के मलय घटक, झारखंड के रामेश्वर ओरांव, राजस्थान के रघु शर्मा, छत्तीसगढ़ के अमरजीत भगत, पंजाब के बी एस सिद्धू और महाराष्ट्र के उदय रवीन्द्र सावंत नेदायर की थी। अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्टमें नेताओं ने कहा कि छात्रों के जीने के अधिकार को सुरक्षित करने में विफल रही है और उसने कोविड-19 महामारी के दौरान परीक्षाओं के आयोजन में आने वाली परेशानियों को नजरअंदाज किया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए), जो दोनों परीक्षाओं का आयोजन करती है, जेईई मुख्य परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित कर रही है जबकि नीट की परीक्षाओं का आयोजन 13 सितंबर को होगा।