JEE-Advanced 2024: ऑल इंडिया 110 रेंक लेकर जेनिसिस के छोरे अमित सिंह ने करा दी बल्ले-बल्ले ओह शाबा-शाबा

0
87
28 विद्यार्थियों ने जेइइ-एडवांस की परीक्षा में मारी बाजी
28 विद्यार्थियों ने जेइइ-एडवांस की परीक्षा में मारी बाजी
  • 28 विद्यार्थियों ने जेइइ-एडवांस की परीक्षा में मारी बाजी
  • ढोल/डीजे की धुनों पर झूमें शिक्षक, टॉपर्स व अभिभावक

Aaj Samaj (आज समाज),JEE-Advanced 2024,प्रवीण वालिया, करनाल : आईआईटी मुम्बई द्वारा आयोजित जेइइ-एडवांस 2024 का परिणाम घोषित किया गया। जेनिसिस क्लासिस का रिजल्ट हर बार की तरह इस बार भी सर्वश्रेष्ठ रहा। नीट के रिजल्ट के बाद जेइइ-एडवांस के परीक्षा परिणाम में भी जेनिसिस का शानदार प्रदर्शन रहा।

अमित सिंह ने ऑल इंडिया 110 रेंक, मंयक गुप्ता ने ऑल इंडिया 427रेंक और कैटेगरी रेंक 36, मृत्युंजय श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया 1326 रेंक, अनन्या ने ऑल इंडिया 2500 रेंक, )ऋषव कुमार ने ऑल इंडिया 3446 रेंक और कैटेगरी रेंक 624 रेंक, उमंग खत्री ने ऑल इंडिया 4371 रेंक, अनिरूध अग्रवाल 4633 रेंक, दिव्यांश कुमार 5719 रेंक और कैटेगरी 1135 रेंक, पलक ने ऑल इंडिया 6044 रेंक हासिल कर जेनिसिस और अपने अभिभावकों के लिए नए कीर्तिमान स्थापित किया। नीट की परीक्षा में 700 पार 6 विद्यार्थी के बाद जेइइ-एडवांस में ऐसा रिजल्ट सोने पे सुहागा वाला काम हो गया।

28 विद्यार्थियों ने जेइइ-एडवांस में किया क्वालिफाई

जेनिसिस क्लासिस पिछले 15 सालों से हर वर्ष बेहतर परीक्षा परिणाम देता आ रहा है। नीट, जेइइ-मेंस, जेइइ-एडवांस, एनडीए, सीयूईटी के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करता आया है। जेनिसिस के 28 विद्यार्थियों ने जेइइ-एडवांस में किया क्वालिफाई। जिसमें अमित सिंह की सर्वश्रेष्ठ ऑल इंडिया रेंक 110 रही। जानकारी देते हुए जेनिसिस क्लासिस के निदेशक जितेंद्र अहलावत तथा नवनीत सिंह ने कहा की जेनिसिस क्लासिस ने 15 साल पहले अपनी यात्रा शुरू की थी।

हम सभी सफल विद्यार्थियों को ढेरों हार्दिक शुभकामनाएं देते है और सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। सभी अध्यापकों ने बच्चें के साथ मिलकर सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए हर सफल मेहनत की है। बच्चों के साथ-साथ सभी अध्यापक भी बधाई के पात्र है। उन्होनें बताया की इस परीक्षा परिणाम उनका सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहा और जेनिसिस आगे भी इसी तरह नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook