JEE Advanced 2023 Result: हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी 341 अंकों के साथ टॉपर

0
271
JEE Advanced 2023 Result
टॉपर वविला चिदविलास रेड्डी और नयनकांति नागा भव्य।

Aaj Samaj (आज समाज), JEE Advanced 2023 Result, नई दिल्ली: जेईई एडवांस्ड 2023 में हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंकों के साथ टॉप किया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आज घोषित किए गए परिणामों के अनुसार कुल 43 हजार 773 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है।

  • 43 हजार 773 स्टूडेंट्स ने पास की परीक्षा

लड़कियों में हैदराबाद आईटी की नयनकांति सबसे आगे

लड़कियों में हैदराबाद आईटी की नयनकांति नागा भव्य श्री सबसे आगे रहीं। उन्होंने 360 में से 298 अंक प्राप्त किए हैं। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 72 छात्रों में से 43 हजार 773 ने परीक्षा पास की है। इनमें 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल हैं। बता दें कि जेईई एडवांस्ड- 2023 परीक्षा के लिए 125 विदेशी उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा पास की है।

आईआईटी गुवाहाटी ने आयोजित की थी परीक्षा

आईआईटी गुवाहाटी ने यह परीक्षा टोटल 360 अंकों के लिए आयोजित की थी। इसके अंतर्गत फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के लिए 120 अंक (पेपर 1 में 60, पेपर 2 में 60) कॉमन रैंक लिस्ट के लिए, एक उम्मीदवार को हर सब्जेक्ट में कुल नंबर्स का कम से कम 6.83 फीसदी और कुल अंकों का 23.89 फीसदी स्कोर करना होता है। इस परीक्षा में पर्सनल जेईई एडवांस्ड रैंक कार्ड उम्मीदवारों को नहीं भेजे जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी

जिन उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2023 के कट-आॅफ अंक के बराबर या उससे ज्यादा अंक मिले हैं, वे जोसा द्वारा आयोजित होने वाली आईआईटी प्रवेश काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल यानी 19 जून से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.