- 5 बार बने यूनियन के प्रधान, कर्मचारियों के हितों की हमेशा पुरजोर तरीके से उठाई आवाज
- विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने दी विदाई पार्टी
Aaj Samaj (आज समाज),JE Tejbir Mann Retired, पानीपत : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पानीपत सर्कल के जेई तेजबीर मान सोमवार को विभाग में अपनी 36 वर्ष की सेवा पूरी करके सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर बिजली निगम की ओर से पावर हाउस गोहाना रोड पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह में बिजली निगम के एसई धर्मवीर छिक्कारा ने कहा कि तेजबीर मान ने पूरी मेहनत और लगन के साथ विभाग में अपनी ड्यूटी को निभाया है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति का समय एक ओर जहां खुशी का होता है वहीं भावुकता का भी होता है। एक व्यक्ति परिवार में करीब 36 वर्ष तक साथ निभाता है और अचानक विभाग से सेवानिवृत्त होकर चला जाता है,यह भावनात्मक समय है, परंतु खुशी इस बात की है कि कर्मचारी ने अपना निर्धारित समय स्वस्थ रहकर पूरा किया है, इसके लिए उन्होंने तेजबीर मान और उनके परिवार को बधाई दी।
5 बार बिजली निगम कर्मचारी संघ यूनियन के प्रधान भी रह चुके है तेजबीर
इतना ही नहीं तेजबीर मान 5 बार बिजली निगम कर्मचारी संघ यूनियन के प्रधान भी रह चुके है। मौजूदा समय में तेजबीर मान कर्मचारी यूनियन संघ में सर्कल सचिव के पद पर कार्यरत है। उन्होंने हमेशा ही अपनी सेवा के दौरान अनेकों बार कर्मचारियों के हितों की पुरजोर तरीके से आवाज उठाई है। इस मौके पर तेजबीर मान ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने पूरी मेहनत व लगन के साथ अपनी ड्यूटी को निभाया है। ड्यूटी के दौरान उन्होंने किसी से भी कोई मनमुटाव नहीं रखा है। उन्होंने बताया कि 33 साल की सेवा के दौरान पानीपत के अलावा विभिन्न स्टेशनों में भी उनकी पोस्टिंग रही, वे जहां भी रहे पूरी निष्ठा से उन्होंने कार्य किया।
ये रहे मौजूद
समारोह में असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी,विधायक महिपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा, विभाग की ओर से बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता आदित्य कुंडू, महेन्द्र सिंह धीमान, विशाल गोयत, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप नसीहर, एसडीओ कुलदीप पुनिया, एसडीओ मनोज कुंडू, एसडीओ नरेन्द्र जागलान, बाल जाटान के सरपंच सुरेंद्र राठी, चांद सिंह ढांडा, बिजेंद्र मान, एसडीओ अंजली शर्मा, एसडीओ परमिंदर राठी, सतीश नांदल आदि मौजूद रहे।