गत दिवस नांगल चौधरी में सीवर लाइन ब्लॉकेज को रिपेयर करने होद में उतरे 2 कर्मचारियों की हो गई थी मौत
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गत दिवस 2 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई थी। हादसा विभाग के जेई व एक अन्य कर्मचारी की लापरवाही से हुआ। सफाई कर्मियों को बिना सेफ्टी उपकरण के मेनहोल में उतारा गया, जिस कारण जहरीली गैस के प्रभाव से दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई थी।

विभाग ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए जेई नितिन को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने भी विभाग के जेई और एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। जेई का मुख्यालय अब होडल रखा गया है। दूसरी ओर दोनों मृतक शादीशुदा थे। जिनमें एक मृतक की पत्नी के एक माह बाद बच्चा भी होने वाला है।

कौशल रोजगार निगम के तहत लगे हुए थे दोनों सफाई कर्मी

मोहनपुर निवासी अनूप कुमार (28) तथा ढाणी बंधा वाली का जोगेंद्र कुमार (30) कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत पब्लिक हेल्थ विभाग में बतौर सफाई कर्मचारी नियुक्त थे। जिन्हें शहर के विभिन्न वार्डों में ब्लॉकेज सीवर लाइन की रिपेयर करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीते करीब एक सप्ताह पहले नारनौल रोड़ पर स्थित एसबीआई बैंक के पास गली में सीवर ब्लॉक होने की कंप्लेंट मिली थी। दो दिन पहले कर्मियों ने पाइप लाइन डालकर ब्लॉकेज खोलने का प्रयास किया था, किंतु सफलता नहीं मिली।

होद का ढक्कन खोलकर नीचे उतरे सफाई कर्मी

इसके बाद उच्चाधिकारियों ने मशीन की मदद से लाइन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे मशीन नांगल चौधरी पहुंची, इसी दौरान विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने अनूप कुमार व जोगेंद्र को कंप्लेंट स्थल पर पहुंचने की हिदायत दी। दोनों कर्मी सुबह 9 बजे सीवर के होद का ढक्कन खोलकर नीचे उतरे और सरिए से ब्लॉकेज तलाशना शुरू किया।

नीचे उतरते ही हुए बेहोश

दो कर्मचारी बाहर खड़े होकर मशीन को आॅपरेट करने में मदद कर रहे थे। लेकिन अंदर गए कर्मचारियों ने कोई मूवमेंट रिपोर्ट नहीं दी, इसके बाद बाहर खड़े जेई और दो अन्य कर्मियों ने आवाज लगाई, जबाब नहीं मिलने पर उन्होंने तुरंत मशीन को बंद किया। नजदीकी मकान मालिक ने एक निजी अस्पताल से आक्सीजन का सिलेंडर मंगवाया तथा उसकी मदद से अन्य कर्मी को नीचे उतारा। लेकिन थोड़ी नीचे जाते ही उसकी भी दम घुटना शुरू होने पर उसे तत्परता से वापस बाहर निकाला।

अचेत अवस्था में मिले दोनों कर्मचारी

इसके बाद सीएचसी से आक्सीजन के सिलेंडर मंगवाए और रस्सी से लोहे की कुंडी बांधकर सीवर में फेंका, इस कुंडी में एक कर्मी फंसा जिसे खींचकर निकाला गया। दूसरे कर्मचारी को एक स्थानीय युवक उत्तम सिंह राजपूत की मदद से निकाला गया। शहरवासियों ने दोनों अचेत कर्मियों को सीएचसी में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच की और मृत घोषित कर दिया।

विभाग के पास सभी संसाधन व उपकरण उपलब्ध, लापरवाही होना समझ से परे

विभाग के उप मंडल अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि सभी कनिष्ठ अभियंताओं को ब्लॉकेज सीवर लाइन की रिपेयर मशीनों से कराने की हिदायत दी थी। इसके अलावा विभाग के पास सभी संसाधन तथा उपकरण उपलब्ध हैं, बावजूद लापरवाही होना समझ से परे है। शुक्रवार की सुबह करीब 12 बजे ही हादसे की जानकारी मिली है, मामले की गहनता से छानबीन कर रहे हैं।

परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज

थाना प्रभारी छत्रपाल चौधरी ने बताया कि सीवर लाइन में जहरीली गैस से दम घुटने से दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों की शिकायत पर विभाग के कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ जल्द आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मई के अंत में हो सकता है सीईटी एग्जाम

ये भी पढ़ें : 1 मई तक गेहूं के नुकसान दावा पेश कर सकते है हरियाणा के किसान