ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में मांगे थे 88 हजार, एसीबी की टीम ने 45 हजार रुपए किए बरामद
(आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर में एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक की टीम ने एक जनस्वास्थ्य विभाग के जेई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के पास से 45 हजार रुपए भी बरामद किए है। जेई ने ठेकेदार के बिल पास कराने की एवज में 88 हजार रुपए की डिमांड की थी।
एसीबी टीम ने आरोपी के खिलाफ रोहतक एसीबी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की। शिकायतकर्ता ने एसीबी टीम को दी शिकायत में बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। उसने जनस्वास्थ्य विभाग झज्जर में सफाई कार्य का ठेका लिया हुआ है। कार्य करने के बाद बिल का भुगतान करने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। ऐसे में जेई अंकित ने बिल का भुगतान करने की एवज में उससे 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी।
जेई को 26 हजार रुपए पहले दे चुका ठेकेदार
शिकायतकर्ता ने बताया कि सफाई कार्य का 15 लाख रुपए का बिल और एलईडी लाइट संबंधित कार्य का इंद्राज एमबी में दर्ज करने की एवज में 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसमें से 26 हजार रुपए ठेकेदार हितेंद्र के माध्यम से जेई अंकित को पहले दिए गए है। अब 48 हजार रुपए और मांगे जा रहे थे।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि रिश्वत के मामले में एसीबी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले में आरोपी जेई अंकित के खिलाफ एसीबी रोहतक थाने में केस दर्ज किया गया है। एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में 42 आईपीएस और 13 एचपीएस अधिकारियों को बदला