इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल पीडब्ल्यूडी विभाग का जेई लापता, आज नहर किनारे खड़ी मिली गाड़ी, टूटा था गाड़ी का शीशा।
पश्चिमी यमुना नहर किनारे खड़ी मिली गाड़ी
करनाल के पीडब्ल्यूडी विभाग का जेई कल शाम से लापता था। जिसकी परिजनों ने मुनक थाना में शिकायत भी दी हुई थी। मंगलवार को जेई दीपक की गाड़ी कैथल रोड़ पर स्थित पश्चिमी यमुना नहर किनारे उसकी साइट पर बरामद हुई। जबकि गाड़ी का ड्राइवर साइड का अगला शीशा भी टूट हुआ था। परिजनों ने गाड़ी देखकर पुलिस को मौके पर बुलाया और जांच शुरू की।
जेई दीपक करनाल के गांव गगसीना का रहने वाला था। जो करनाल के पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत था। सोमवार को सुबह वह घर से कहा गया था कि वह पंचकूला ऑफिस के काम से जा रहा था।
परिजनों ने दीपक के लापता की शिकायत मूनक थाना में दी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक का सोमवार शाम को करीब 8 बजे फोन आया कि वह करनाल पहुंच गया है। थोड़ी देर में वह घर पहुंच जाएगा। उसके साथ उसके दोस्त भी है तो वह खाना बना लें। जब 9 बजे तक दीपक घर नहीं आया और उसका फोन बंद आया तो परिजनों ने उसकी काफी जगह तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। देर रात को परिजनों ने मूनक थाना में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि रात से दीपक की तलाश कर रहे है। लेकिन न तो उसका फोन मिल रहा है और न ही अब तक उसकी लॉस्ट लोकेशन का पता चल पाया है। मंगलवार दोपहर को पुलिस ने उन्हे सूचना दी थी कि दीपक की गाड़ी कैथल रोड़ पर स्थित नहर पर बरामद हुई है। दीपक की किसी को साथ दुश्मनी भी नहीं थी।
मूनक थाना के प्रभारी मुकेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी जेइ दीपक की गाड़ी नहर किनारे उसकी साइड पर खड़ी है। मौके पर जांच की तो गाड़ी का एक शीशा टूटा हुआ था। फ़िलहाल मामले की जांच शुरू करदी दी है। और दीपक को तलाशने का काम भी शुरु कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन दिवस
ये भी पढ़ें : डीएलएस की ओर से हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में जागरूकता रैली का आयोजन
Connect With Us: Twitter Facebook