आज समाज डिजिटल, JE Arrested for taking bribe : विजिलैंस ने रिश्वत लेने के आरोप में जेई को पकड़ा है। आरोप है कि निर्माण कार्य के बिल पास करने की एवज में उक्त कनिष्ठ अभियंता ने रिश्वत मांगी थी। ऐसे में विजिलैंस ने रंगे हाथ उक्त कनिष्ठ अभियंता को 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
विजिलैंस के एएसपी बलवीर जस्वाल ने बताया कि खंड विकास कार्यालय भवारना में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता विनय कुमार को रिश्वत प्रकरण में रंगे हाथों पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पालमपुर के समीप दरंग पंचायत भवन में कनिष्ठ अभियंता द्वारा विजय पठानिया से यह रिश्वत ली जा रही थी। (Himachal News)
उन्होंने बताया कि चाहड़ खोला में वीएमजेएस योजना के अंतर्गत निर्मित सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य के बिल पास करने की एवज में कनिष्ठ अभियंता ने यह धनराशि रिश्वत के रूप में मांगी थी। ऐसे में इसकी सूचना विजीलैंस को प्राप्त हुई तथा विजीलैंस ने कार्ययोजना के अंतर्गत रंगे हाथ कनिष्ठ अभियंता को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी भ्रष्टाचार के मामले में हो चुका गिरफ्तार
विदित रहे कि गिरफ्तार जेई विनय कुमार पहले भी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वर्ष 2019 में बैजनाथ ब्लॉक की एक पंचायत में निर्माण कार्य की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत ली गई थी, जिस पर कार्रवाई करने के दौरान जेई विनय कुमार से 78 हजार रुपए, जबकि संबंधित पंचायत प्रधान के पास से 22 हजार रुपए की राशि बरामद हुई थी। यह मामला भी अभी चल रहा है।
यह भी पढ़ें : वन परिक्षेत्र भटियात की पहल : तितलियों की प्रजातियों की डॉक्यूमेंटेशन कर स्थापित किया वन संग्रहालय
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू का पहला बजट, पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल
Connect With Us: Twitter Facebook