Punjab Crime News : जेई और लाइनमैन रिश्वत लेते चढ़े हत्थे

0
107
Punjab Crime News : जेई और लाइनमैन रिश्वत लेते चढ़े हत्थे
Punjab Crime News : जेई और लाइनमैन रिश्वत लेते चढ़े हत्थे

पुराने की जगह नया मीटर लगाने के लिए मांगे थे 10 हजार

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब स्टेट पावर कॉपोर्रेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) कार्यालय भोगपुर, जिला जालंधर में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) मनजीत सिंह और लाइनमैन हरजीत सिंह को 5000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को सुमित वधवा, निवासी सुदर्शन पार्क, मकसूदां, जालंधर शहर द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

पांच हजार रुपए पहले ले चुके थे आरोप

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त दोनों आरोपी उसके घर पर लगे पुराने मीटर को हटाने और बिजली का नया मीटर लगाने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत में आगे बताया गया कि उक्त लाइनमैन यूपीआई पेमेंट के जरिए पहले ही 5000 रुपए ले चुका है और शेष राशि के रूप में 5000 रुपए की मांग कर रहा है।

मामला दर्ज कर जांच शुरू की

प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें उक्त लाइनमैन और जेई को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 5000 रुपए लेते हुए मौके पर ही काबू लिया गया। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो थाना, जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर को सरकार ने दी बड़ी राहत