JDU’s manifesto issued, new slogan ‘fulfilling promises – now new intentions’: जदयू का घोषणा पत्र जारी, नया नारा ‘पूरे होते वादे-अब हैं नए इरादे’

0
228

बिहार में विधान सभा चुनाव जल्द ही होनो है इसके लिए पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। आज सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। पटना मेंआज जदयूका कार्यालय मेंपार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जारी किया। जदयू ने अपने घोषणा पत्र मेंनए नारा दिया। जदयू का नया नारा ‘पूरे होते वादे, अब हैं नए इरादे। इस दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष नेकहा कि हमारा संकल्प है कि युवा शक्ति-बिहार की प्रगति, आर्थिक हल-युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार-महिलाओं को अधिकार और सशक्त महिला-सक्षम महिला। यह भी कहा कि जो वादा किया उसेपूरा किया है। हमने जो भी वादे आज इस घोषणा पत्र मेंकिया है वह भी पूरा करेंगे। सात निश्चय-2 को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। जदयू ने राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर भी हमलेकिए। तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि वह सत्ता में आए 10 लाख नौकरियां युवाओं को दी जाएगी। वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार कुछ ऐसे ही नहीं बोलते। लेकिन कुछ अनुभवहीन नेता कह रहे हैं कि 10 लाख नौकरियां देंगे। पहले यह तो बताऐं कि इन नौकरियों के लिए 58 हजार करोड़ रुपए कहां से आएंगे। सिंह ने कहा कि बिहार की वित्तीय स्थिति जाने बगैर ही इस तरह के वादे कर दिए गए हैं। आज ही भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 19 लाख रोजगार का वादा किया है। सबसे बड़ा वादा शिक्षकों की नौकरी का है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि आने वाले एक साल में 3 लाख टीचरों की नियुक्ति करेगी। भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना विजन डॉक्टूयमेंट जारी किया और इस मौके पर कहा कि सरकार बनने के बाद इन वादों को पूरा करेगी।