Aaj Samaj (आज समाज), JDS Leader Maheshwar Hazari, पटना: बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता महेश्वर हजारी ने रविवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश के अलावा अन्य कोई नेता इस पद के काबिल नहीं है। महेश्वर हजारी ने कहा कि गठबंधन की ओर से जल्द इस संबंध में घोषणा की जाएगी।

  • जेडीएस नेता व बिहार विस के डिप्टी स्पीकर का दावा
  • नीतीश जी में देश का प्रधानमंत्री बनने की योग्यताएं

अभी तक नहीं बनाया गया गठबंधन का संयोजक

मीडिया ने महेश्वर हजारी से 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की ओर से की जा रही तैयारियों पर सवाल किया था। उन्होंने कहा, नीतीश जी में देश का प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं हैं। बता दें कि विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम नीतीश कुमार ने ही शुरू की है। हांलाकि विपक्षी गठबंधन होने के बाद ‘इंडिया’ की तीन बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन न तो अभी तक नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाया गया है और न ही उन्हें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार्यता मिली है।

नीतीश कुमार देश के सबसे बड़े समाजवादी नेता

महेश्वर हजारी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे बड़े समाजवादी नेता हैं और स्वयं पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि राम मनोहर लोहिया और जेपी के बाद नीतीश कुमार ही बड़े समाजवादी नेता हैं। बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने कहा, नीतीश कुमार 5 बार भारत सरकार में मंत्री रहे हैं और 18 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। इसलिए ‘इंडिया’ में उनसे ज्यादा कोई योग्य नहीं है। हजारी यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने ही पूरे विपक्ष को एकजुट किया है इसलिए आज नहीं तो कल उनके उम्मीदवारी की घोषणा इंडिया गठबंधन की तरफ से की जाएगी।

कई बार दावेदारी से इनकार कर चुके हैं नीतीश

हालांकि नीतीश कुमार कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं, वह केवल विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं। बता दें कि जेडीयू आॅफिस में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ मीटिंग के बाद नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे लेकिन लालू यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook