JDS Joins NDA: जेडीएस एनडीए गठबंधन में शामिल, कुमारस्वामी ने अमित शाह से की मुलाकात

0
175
JDS joins NDA
शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी

Aaj Samaj (आज समाज), JDS Joins NDA, नई दिल्ली: जनता दल (सेक्युलर) ने बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का दामन थाम लिया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की और उसके बाद एनडीए में शामिल होने का औपचारिक रूप से ऐलान किया। बीजेपी के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस मौके पर मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर्नाटक की सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई।

जनता दल (सेक्युलर) का एनडीए में स्वागत : नड्डा

बैठक के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मुझे खुशी है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, हम एनडीए में उनका तहेदिल से स्वागत करते हैं और जेडीएस के आने से एनडीए और पीएम मोदी के दृष्टिकोण नए इंडिया को और मजबूती मिलेगी। एचडी कुमारस्वामी ने कहा, गठबंधन हो गया और हम आगे अब सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे।

एनडीए गठबंधन में शामिल होने के लिए जेडीएस को बधाई : सीएम सावंत

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि एनडीए को मजबूत बनाने के लिए जेडीएस औपचारिक रूप से एनडीए गठबंधन में शामिल हो गई है और मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, सीटों के बंटवारे पर संसदीय बोर्ड और जेडीएस फैसला करेंगे। बता दें कि कर्नाटक में अभी कांग्रेस की सरकार है और इसी साल मई में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों जीतकर सत्ता हासिल की थी। बीजेपी को 66 और जेडीएस को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन अहम

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए और जेडीएस का गठबंधन अहम माना जा रहा है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 25 सीट जीती थी, जबकि उसके समर्थन वाली निर्दलीय (मांड्या से सुमलता अंबरीश) ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस और जेडीएस ने एक-एक सीट जीती थी। राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीट हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा ने हाल ही में कहा था कि जेडीएस कर्नाटक में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook