रोहतक : पैंशनर्ज की मांगों को सुनने के लिए जे सी एम का गठन किया जाए : देवराज नान्दल

0
470

संजीव कुमार, रोहतक :
हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज समाज सम्बन्धित आल इन्डिया स्टेट पैंशनर्ज फैडरेशन (रजि. 1020) के पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं की मासिक बैठक स्थानीय मानसरोवर पार्क के सीनियर सिटिजन कल्ब भवन में 5 अगस्त को प्रात: 10 बजे के एल निझावन प्रान्तीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवराज नान्दल रहे। देवराज नान्दल ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय निर्णय अनुसार 18 महीनों के महंगाई भत्ते के बकाया को 6 प्रतिशत ब्याज समेत सरकार को देना चाहिए। यदि सरकार ने महंगाई भत्ते के बकाया को 6 प्रतिशत ब्याज के साथ नहीं दिया तो प्रदेश के पैंशनर्ज मजबूरन माननीय सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा आंध्र प्रदेश के कर्मचारियों की तरह खटखटाने को मजबूर होगें।
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज की लम्बित मांगों के लिए हरियाणा के सभी 90 विधायकों को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा।
हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज की मुख्य मांगें 65, 70, 75 वर्ष की आयु पर 10, 15, 20 प्रतिशत वृद्धि करना, महंगाई भत्ते का बकाया सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार 6 प्रतिशत ब्याज सहित दिया जाए। प्रमोशन की एक इन्क्रीमैंट सभी कर्मचारियों को दी जाए। केन्द्र सरकार की तर्ज पर पैंशनर्ज की मांगों को सुनने के लिए जे सी एम का गठन किया जाए आदि मुख्य मांगें है।
हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज समाज के नए सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया जिनमें जोगेन्द्र सिंह हुड्डा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, राजबीर बजाड़ डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग से उपस्थित हुए। राजबीर बजाड़ कार्यकारी जिला अध्यक्ष,  हरि सिंह सैनी ए.डी.ओ. एग्रीकल्चर व जोगेन्द्र सिंह रिटायर्ड डी.ई.ओ. को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रान्तीय प्रधान के एल निझावन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवराज नान्दल, आनन्द स्वरूप,  विनोद श्री वास्तव, उमेद सिंह, प्रैस सचिव राजेन्द्र शर्मा,  शमशेर सिवाच, मेहर सिंह नैन, करतार सिंह सहारण, प्रवेश शर्मा,  प्रताप सिंह दुहन,  छोटूराम, दयाराम सैनी,  सुखबीर सिंह दहिया, ईश्वर सिंह मान, चांद सिंह अहलावत आदि मौजूद रहे।