पंकज सोनी, भिवानी :
शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के द्वारा जी लिट्रा वैली स्कूल में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रेमलता सर्राफ  ने ध्वजारोहण किया। संस्था के सचिव संदीप तायल ने बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। हमारे देश को आजाद करवाने में शहीदों ने अपना बलिदान दिया है। संस्था के प्रधान जतीन मित्तल, पूर्व प्रधान रमेश बंसल, सचिन सिंगला, विवेक अग्रवाल, पंकज गोयल, राजेश सिंगल, एसके गुलाटी, आदित्य मित्तल, संदीप गर्ग, अभिषेक बंसल, निशा अग्रवाल, रितु मित्तल आदि उपस्थित रहे।