इशिका ठाकुर, करनाल:
जेसी आई करनाल की ओर से जेसी वीक कार्यक्रम के तहत फैशन रनवे हुआ। जेसीआई की प्रधान आशा गोयल ने बतया जे सी वीक में हमने सामाजिक, धार्मिक सब कार्य करते है। इसी कड़ी में आज हम अपनी बेटियों को आगे लाने के लिए फैशन रनवे का आयोजन किया है, जिसमे बेटियों की ओर से खुद की तैयार ड्रेस वो रैंप पर डाल कर वाक करेंगे।

JCI Function

इन लोगों ने लिया भाग

आज के कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कृष्ण गोयल, अमित जैन, राजू तायल, देवेंदर सिंगला, विशाल जिंदल रहे। आज के फैशन शो में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ वैशाली शर्मा अतिरिक्त उपायुक्त एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता रहे। कार्यक्रम में जज की भूमिका में डॉ लक्षिका चौहान, रोसी हंजारा, राधिका चौधरी, सुगंधा चौधरी, मिनाक्षी तुली, अंजली बंसल रहे। फैशन शो की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गयी। इस फैशन में शो हरियाणा भर से कॉलेज की लड़कियों ने हिस्सा लिया। बच्चो की प्रतिभा देखते ही बनती थी। फैशन शो के अंत में मुख्य अतिथयों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

JCI Function

कार्यक्रम में ये लोग रहे मुख्य

आज के फैशन शो में मुख्य रूप से जे पी गोयल, बॉबी गोयल , राजीव गोयल , समीर जिंदल ,राजेश गुप्ता, प्रकाश जिंदल,संजीव गुप्ता, प्रतिमा जिंदल , मधु गुप्ता , मीनू चोपड़ा, प्रीति गुप्ता , अनु जैन , पूनम अग्रवाल, हर्षा, पूनम जिंदल निशा गोयल, मीनू तायल , सुमन गुप्ता , आदि मौजूद रहे।

ये पुरस्कार बांटे गए

JCI Function

इस कायक्रम में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागियों को 11 हजार रुपये , द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 51 सौ रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को 31 सौ रुपये का नकद पुरस्कार तथा टॉफी देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

ये भी पढ़ें : चरित्र पर शक के चलते पत्नी पर उड़ेला गर्म पानी

ये भी पढ़ें : प्रदेशभर के मनरेगा मजदूर सीएम आवास घेरने पहुंचे करनाल

Connect With Us: Twitter Facebook