Aaj Samaj, (आज समाज),JBT Teachers, करनाल,5 मई, इशिका ठाकुर:
प्रदेश के गेस्ट टीचर लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश भर के जेबीटी टीचर अपनी मांगों को लेकर करनाल पहुंचे यहां जिला सचिवालय परिसर में अतिथि अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान बात करते हुए प्राथमिक अतिथि अध्यापक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बतान ने कहा कि अतिथि अध्यापक शिक्षा विभाग में लगभग 16 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं और रेगुलर अध्यापकों की अपेक्षा एक तिहाई वेतन में कार्य कर रहे हैं अतिथि अध्यापकों को पूरा वेतन व अन्य सुविधा नहीं दिए जाने पर अतिथि अध्यापकों में गहरा रोष है जिसको लेकर करनाल के सेक्टर 12 में रैली का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक अतिथि अध्यापकों को नियुक्ति तिथि से नियमित किया जाए ! सभी प्राथमिक अतिथि अध्यापकों को उनके गृह जिले में समायोजित करते हुए रैगुलर जेबीटी अध्यापकों की तरह प्राथमिक अतिथि अध्यापकों का भी जिला कैंडर बनाया जाए ! भविष्य में नियमित जेबीटी अध्यापकों की ट्रांसफर ड्राइव में जेबीटी अतिथि अध्यापकों की पोस्ट को खाली ना मानकर समान अधिकारों के साथ शामिल किया जाए ! क्योंकि गेस्ट टीचर को भी 58 वर्ष की आयु तक शिक्षा विभाग में नौकरी करने का कानून मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार द्वारा बनाया हुआ है।