आज समाज डिजिटल, पानीपत :
- मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक व एमबीए के 12 छात्रों का हुआ चयन।
गीता यूनिवर्सिटी पानीपत में जेबीएम कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, बीटेक व डिप्लोमा के छात्रों ने हिस्सा लिया। आयोजित कैंपस ड्राइव में छात्रों हिस्सा लिया जिसमे से कंपनी ने 12 छात्रों का चयन किया। गीता यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर अंकुश बंसल व वाइस चांसलर डॉ विकास सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।
गीता यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग विभाग की निदेशक अर्पना अग्रवाल ने बताया कि गीता यूनिवर्सिटी पानीपत में जय भारत मारुति गुरुग्राम द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक व एमबीए के छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान छात्रों का एप्टीट्यूट टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के आधार पर 12 छात्रो का चयन किया गया। गीता यूनिवर्सिटी प्रबंधन समिति ने सभी चयनित छात्रो को शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें : श्री गणेश जी का नाम जपने से होते है इंसान के दुख दूर : गौरव पाडला
ये भी पढ़ें : 75 दिन तक लगातार चलने वाले रक्त दान शिविर में आज के शिविर में 67 रक्तदाताओं ने अपना खून दिया