JBD Social Welfare Committee Started Aapki Rasoi आपकी रसोई के साथ किया एक हजार से अधिक लोगों ने नाश्ता

0
568
JBD Social Welfare Committee Started Aapki Rasoi

JBD Social Welfare Committee Started Aapki Rasoi आपकी रसोई के साथ किया एक हजार से अधिक लोगों ने नाश्ता

  • कर्ण ताल के पास दस रुपए में भरपेट नाश्ता

प्रवीण वालिया, करनाल:

JBD Social Welfare Committee Started Aapki Rasoi : करनाल में कर्ण ताल केे पास जेबीडी समाज कल्याण समिति ने आज आपकी रसोई शुरू की। इस रसोई में मात्र दस रुपए में पूड़ी सब्जी और हलवा साथ में गर्म चाय मुहैया करवाई जाती है । (JBD Social Welfare Committee Started Aapki Rasoi) आज एक हजार से अधिक लोगों ने नाश्ता किया तीन साल पहले जेबीडी समाज कल्याण समिति ने फब्बारा चौक के पास सैक्टर 12 से आपकी रसोई का प्रकल्प शुरू किया था।

तमाम अधिकारी नाश्ता कर चुके

इसका उदेश्य रविवार को सुबह आम आदमी को सुबह का पौष्टिक नाश्ता उपलब्ध करवाना था। इस रसोई में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ करनाल के कई विधायक मेयर पार्षदों के साथ डीसी और सांसद के साथ तमाम अधिकारी नाश्ता कर चुके हैं। (JBD Social Welfare Committee Started Aapki Raso कोविड के दौरान सरकारी आदेशों के बाद आपकी रसोई बंद कर दी गई थी। अब आज फिर से शुरू की गई। जेबी डी समाज कल्याण समिति के प्रधान भारत भूषण कपूर ने बताया कि उनकी आज की सेवा महाराजा कर्ण को समर्पित है । इस संस्था की स्थापना उनके पिता स्वतंत्रता सैनानी मदन लाल कपूर ने की थी। उसके बाद उनके आशीर्वाछ से चल रही है ।

राशन की किट भी जरूरतमंदों को वितरित की

उन्होंने बताया कि उन्होंने कोविड काल में मोबाइल लंगर सेवा चलाई थी। अकेले रह रहे लाचार बुजर्गों को भोजन मुहैया करवाया गया । उन्होंने राशन की किट भी जरूरतमंदों को वितरित की। आज की रसोई में बडी तादाद में लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर नवीन कुमार ने भी सेवा कार्य की अगुवाई की। यहां पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्हें आपकी रसोई का इंतजार था। अब उनकी मुराद पूरी हुई है । (JBD Social Welfare Committee Started Aapki Rasoi) आपकी रसोई का सफर सैक्टर 12 से शुरू होकर कमेटी चौक, राम नगर, प्रेम नगर कर्ण मार्कीट, हासी चौक तक पहुंचा था। अब आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के आवास के सामने प्रेम नगर में आपकी रसोई पहुंचेगी।

Also Read : ये जबरदस्त चुटकुले जिन्हें पढ़ कर हो जायेगे आप लोट पोट