Jaya Kishori ji : भक्ति करनी है तो ध्रुव और भक्त प्रहलाद जैसी करो:

0
260
पूज्य जया किशोरी जी 
पूज्य जया किशोरी जी 

Aaj Samaj (आज समाज), Jaya Kishori, प्रवीण वालिया, करनाल, 2नवम्बर :
श्री खाटू श्याम कीर्तन मंडल करनाल की तरफ से श्रीमद् भागवत सप्ताह के तीसरे दिन आज कथा वाचक पूज्य जया किशोरी जी ने कथा में आज अजामिल की कथा, विश्व रूप चरित्र गयासुर की कथा, एवं भक्त प्रहलाद की कथा का प्रसंग सुनाया। आज की कथा में महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज,करनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता ,समाजसेवी ब्रिज गुप्ता ने व्यास पीठ को नमन किया।आज की कथा में मुख्य यजमान के रूप में युगल बंसल, पुष्कर गोयल, जतिन सिंगला,रिषभ गर्ग, वीरेंदर बंसल, अमन बंसल रहे।

जया किशोरी जी ने व्यास पीठ को नमन किया। आज की कथा राधा रानी नाम संकीर्तन करते हुए की। नारायण नाम उच्चारण से नरक के भागी अजामिल को मिला स्वर्ग।कान्यकुब्ज ब्राह्मण कुल में जन्मे थे और कर्मकाण्डी थे। एक दिन वह गांव से बाजार जा रहे थे तो उन्होंने एक नर्तकी को देख लिया। नर्तकी वेश्या थी बावजूद इसके वह उसे अपने घर ले आए। साधुओं ने कहा कि वह अपने होने वाले पुत्र का नाम तुम नारायण रख ले। बस यही हमारी दक्षिणा है।

भगवान का नाम लेने से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है : पूज्य जया किशोरी जी

अजामिल की पत्‍‌नी को पुत्र पैदा हुआ तो अजामिल ने उसका नाम नारायण रख लिया और नारायण से प्रेम करने लगा। इसके बाद जब अजामिल का अंत समय आया तो यमदूतों को भगवान के दूतों के सामने अजामिल को छोड़ कर जाना पड़ गया। इस तरह अजामिल को मोक्ष की प्राप्ति हुई। इसलिए कहा गया है कि भगवान का नाम लेने से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।भगवान की भक्ति में ही शक्ति है। भागवत कथा सही मार्ग दिखाती है भक्ति करनी है तो ध्रुव और भक्त प्रहलाद जैसी करो।नरसिंघ भगवान ने भक्त प्रहलाद के लिए अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया था। यदि भक्ति सच्ची हो तो ईश्वरीय शक्ति अवश्य सहायता करती है।

हजारों की संख्या में भक्तजन रहे मौजूद

भागवत कथा सुनना और भगवान को अपने मन में बसाने से व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आता है। भगवान हमेशा अपने भक्त को पाना चाहते हैं। जितना भक्त भगवान के बिना अधूरा है उतना ही अधूरा भगवान भी भक्त के बिना है।इसी के साथ आज का प्रसंग संपन्न हुआ।आज की कथा में श्री खाटू श्याम कीर्तन मंडल के सभी सदस्य सहित हजारों की संख्या में भक्त जन मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook