फिर फूटा Jaya Bachchan का गुस्सा! वायरल वीडियो में दिखा ‘गर्म मिज़ाज’, यूजर्स बोले – “अब तो हद हो गई…”

0
93
फिर फूटा Jaya Bachchan का गुस्सा! वायरल वीडियो में दिखा ‘गर्म मिज़ाज’, यूजर्स बोले – “अब तो हद हो गई…”

आज समाज, नई दिल्ली: Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन अपने अभिनय के साथ-साथ अपने गुस्से के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर उनका नाम अक्सर उनके ‘तमतमाते तेवर’ के कारण ट्रेंड करता है। एक बार फिर जया बच्चन का गुस्सैल अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैंस के रिएक्शन्स इसे और ज़्यादा चर्चा में ला रहे हैं।

देखें वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हाल ही में वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन किसी इवेंट या पब्लिक प्लेस पर खड़ी हैं। तभी पीछे से एक महिला उन्हें आवाज़ लगाती है, शायद एक फोटो क्लिक करवाने के लिए। उनके पास खड़ा एक शख्स भी मोबाइल कैमरा लिए तैयार दिखाई देता है।

जैसे ही महिला जया को बुलाती है, जया बच्चन पलटती हैं और महिला का हाथ पकड़कर कुछ अजीब तरीके से रिएक्ट करती हैं। उनका हाव-भाव देखकर यह साफ है कि उन्हें इस तरह टोकना या कैमरे के लिए रोका जाना पसंद नहीं आया।

जया बच्चन को लेकर ट्रोलिंग की आई बाढ़

वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर जया बच्चन को लेकर ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने उनके गुस्से को लेकर तीखे कमेंट्स किए: “ऐसे घमंडी लोगों को क्यों सम्मान देते हो?” “जया जी अब गुस्से में नहीं, पागल हो गई हैं।” “इससे ज्यादा विनम्र तो रेखा जी हैं।” “पब्लिक से बने हो और पब्लिक से ही एलर्जी है!” “कितनी बार अमिताभ बच्चन का सिर फोड़ा होगा?”

बच्चन परिवार वैसे भी इन दिनों खबरों में बना हुआ है। कभी अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहें, तो कभी जया बच्चन का पब्लिक बिहेवियर, यह परिवार लगातार सोशल मीडिया की नज़रों में है। और अब इस वायरल वीडियो ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है।