Jaya Bachchan Rajya Sabha News: जया बच्चन की इस बात पर राज्यसभा में जमकर लगे ठहाके

0
171
Jaya Bachchan Rajya Sabha News जया बच्चन की इस बात पर राज्यसभा में जमकर लगे ठहाके
Jaya Bachchan Rajya Sabha News : जया बच्चन की इस बात पर राज्यसभा में जमकर लगे ठहाके

Jaya Bachchan Comic Act In Rajya Sabha, (आज समाज), नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ जया बच्चन से मुंह से पिछले कल राज्यसभा में ऐसी बात निकल गई जिस पर सभापति समेत सदन में मौजूद सभी सदस्य ठहाके लगाने लगे। बता दें कि जया बच्चन हमेशा से अपनी धाकड़ आवाज के लिए फेमस हैं। वैसे तो ज्यादातर मामलों में वह चुप ही रहती हैं, लेकिन जब किसी मुद्दे पर बोलती हैं तो बड़े-बड़े लोगों की बोलती उनके सामने बंद हो जाती हैं।

जानें पिछले कल राज्यसभा में क्या हुआ

दरअसल, बीते कल यानी 2 अगस्त को राज्यसभा में केरल के एक सांसद की तरफ से पेश प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा हो रही थी। इस पर कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने अपने विचार रखे। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ कुछ बोल रहे थे कि तभी जया बच्चन खड़ी हो गईं। सभापति हेडफोन लगाते हुए जया से एक सेकंड रुकने का इशारा करते हैं और अनुमति देते हैं। वह कहते हैं, आपकी हल्की-फुल्की टिप्पणी को मुझे गंभीरता से सुनना होगा और आपकी बहुत हल्की-फुल्की टिप्पणी पर मुझे बहुत गंभीर होना पड़ेगा।

डायस पर हाथ पीटकर हंसने लगे सभापति

सभापति हेडफोन लगा लेते हैं। इसके बाद जया बच्चन कहती हैं, सर! ‘मैं जया अमिताभ बच्चन’ आपसे पूछ रही हूं। जया बच्चन के इतना बोलते ही सभापति डायस पर हाथ पीटकर हंसने लगते हैं। उनके साथ राज्यसभा में मौजूद सभी सांसद भी हंसने लगते हैं। जया खुद भी हंसने लगती हैं। आगे वह सभापति से पूछती हैं, आपको आज लंच ब्रेक मिला, नहीं मिला, तभी आप बार-बार जयरामजी (जयराम रमेश) का नाम ले रहे हैं। उनका नाम लिए बगैर आपका खाना हजम ही नहीं होता।

मैं आपका और अमिताभ जी दोनों का फैन : सभापति

सभापति हेडफोन निकालते हुए कहते हैं, एक चीज लाइटर नोट पर बताऊं, मैंने लंच रीसेस में लंच नहीं किया। उसके बाद लंच जयरामजी के साथ किया। इसके बाद सदन दोबारा ठहाकों से गूंज उठा। आगे सभापति कहते हैं कि माननीय सदस्य, मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यह पहली बार हो सकता है कि मैं आपका और अमिताभ जी दोनों का फैन हूं। जया फिर उठती हैं और पूछती हैं, ऐसा क्यों? सभापति धनखड़ कहते हैं, ऐसा कोई कपल मुझे मिला नहीं और…

पहले भी सदन में देखने को मिल चुका है ऐसा मजाक

बता दें कि हाल ही में उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा जया अमिताभ बच्चन कहे जाने के बाद जया बच्चन के पिछले रिएक्शन के चलते सांसद में इस तरह का मजाक देखने को मिला। 29 जुलाई को बच्चन ने महिलाओं को केवल उनके पति के नाम से पहचाने जाने के बारे में अपनी चिंता और विचार व्यक्त किए थे। उन्होंने कहा था, सर केवल जया बच्चन ही काफी होतीं। जया ने आगे कहा कि यह कुछ नया है कि महिलाएं अपने पतियों के नाम से पहचानी जाएंगी, जैसे कि उनका अपना कोई अस्तित्व या उपलब्धियां नहीं हैं।