देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे ऊंची युद्ध सीमा अगर किसी की है तो वह भारत में है। भारत की सियाचीन सीमा सबसे दुर्गम और कठिन सीमाओ में से है। इस वक्त यहां यूपी के सोनभद्र का जवान अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सीमाओं को सुरक्षित रख रहा है। लेकिन इतनी दुर्गम सीमा पर होने के बाद भी उसे अपने घर वालों को परेशान किए जाने की चिंता सता रही है। यूपी पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है जिसके कारण उस जवान ने वीडियो वायरल कर अपने परिवार के लिए इंसाफ की मांग की है। यूपी पुलिस की करतूत यह है कि वह जवान के परिवार को पैसे वसूलने के लिए परेशान कर रही है। आरोप है कि जवान के परिवार ने घर बनवाने पर अनपरा थाना रेनुसागर चौकी इंचार्ज में 25 हजार की मांग की । जवान के पिता नो 5 हजार सिपहि को दिए भी गए थे उसके बावजूद पुलिस लगातार प्रताड़ित कर रही है। यूपी पुलिस से परेशान जवान का परिवार घर छोड़ गांव चला गया। इसके बाद लॉक डाउन के दौरान घर मे चोरी हुई। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये उच्चाधिकारी तक बात पहुचाईतो अब जवान के परिवार को ही फंसानेकी कोशिश की जा रही है। यह बातें पीड़ित जवान के परिवार ने बताई। सीमा पर देश की रक्षा के लिए खड़ेजवान के परिवार को यूपी पुलिस द्वारा इस तरह परेशान करने से स्थानीय लोगों में भी रोष है।