नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर आज दो दिवसीय उप-संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में 10 नवोदय विद्यालय के लगभग 58 छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं।

नए आविष्कारों को जन्म

एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से मन का विकास होता है और यही खोज आगे जाकर नए-नए आविष्कारों को जन्म देती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सभी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए।

दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का शुभारंभ

इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य राजीव सक्सेना ने बताया कि इस प्रदर्शनी में मुख्य विषय के रूप में तकनीकी एवं खिलोने को लिया गया है। उन्होंने बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डा. सुनील वत्स ने बताया कि प्रत्येक विषय में दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी को संभाग स्तर पर भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें चयनित छात्र 24 व 25 सितम्बर को संभाग स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय फरीदाबाद में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें : जगन्‍नाथ मंदिर में स्‍वागत समिति ने की बैठक, 87087-56412 पर करा सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन

ये भी पढ़ें : दो अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : चाकू की नोक पर छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : गांव भाटला में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा खंडित, गांव में तनाव का माहौल

ये भी पढ़ें : अटल भूजल योजना का जिला में हो रहा बेहतर क्रियान्वयन

 Connect With Us: Twitter Facebook