Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira : कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

0
222
रिक्त स्थानों पर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन
रिक्त स्थानों पर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • दाखिले के लिए 31 अक्टूबर तक नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Aaj Samaj (आज समाज), Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। दाखिले के लिए 31 अक्टूबर तक नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी 2024 को होगी।

यह जानकारी देते हुए प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि कक्षा नौवीं में प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी महेंद्रगढ़ जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा जिले के किसी भी सरकारी व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अध्ययनरत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होनी चाहिए। यह एससी, एसटी व ओबीसी श्रेणियों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कक्षा 11वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024 सत्र) / 2023 (जनवरी से दिसम्बर 2023 सत्र) के दौरान जहां जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यरत है के सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में दसवीं कक्षा में अध्ययन होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 1 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 के बीच होना चाहिए।

श्री सक्सेना ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा पूर्णत निशुल्क, सह-शिक्षा, आवासीय विद्यालय है। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 9वीं में एक वर्ष का प्रवास (अहिन्दी भाषी जवाहर नवोदय विद्यालय विजयनगर आन्ध्रप्रदेश) विभिन्न खेलों में उत्तम व्यवस्था, स्काउट गाइड, कला तथा संगीत की विशेष शिक्षा व सुसज्जित पुस्तकालय की उत्तम व्यवस्था विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाती है।

उन्होंने बताया कि पाठ्यकम तथा चयन मानदंड के लिए नविस की वेबसाईट देखें ।

यह भी पढ़े  : All India National Educational Federation : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की लम्बित मुद्दों पर यूजीसी अध्यक्ष के साथ भेंट

यह भी पढ़े  : Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : नगर निगम की दुकानों का किराया न भरने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी सील: अदिति, संयुक्त आयुक्त

Connect With Us: Twitter Facebook