आज समाज डिजिटल,कनीना:

Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam 2022: जिले के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में नौवीं क्लास में 18 रिक्तियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की कि गई जिसमें 236 विद्यार्थी एंड परवेज परीक्षा दी। प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि 498 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था किंतु प्रवेश परीक्षा दौरान महज 236 विद्यार्थी उपस्थित रहे जबकि 262 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए।

262 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam 2022

परीक्षा संचालन हेतु करीब 45 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी। जिले में महज एक ही परीक्षा केंद्र करीरा बनाया गया था जहां दूर दराज से विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया किस समय समय पर विद्यार्थी अपरिहार्य कारणों के चलते स्कूल स्कूल छोड़ जाते और 18 रिक्तियां बन गई थी जिन पर आज प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। 236 विद्यार्थी ने परिवेश परीक्षा दी जबकि 262 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी उपस्थित विद्यार्थियों के मुकाबले अधिक संख्या में पाये गये।

Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Facebook