Jawahar Navodaya Vidyalaya करीरा में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

0
252
कार्यक्रम में संबोधित करते मंत्री ओम प्रकाश यादव।
कार्यक्रम में संबोधित करते मंत्री ओम प्रकाश यादव।
  • हर युवा को कम से कम एक खेल जरूर खेलना चाहिए : मंत्री ओमप्रकाश यादव
  • खेल में किसी भी प्रकार की द्वेष भावना नहीं होनी चाहिए

Aaj Samaj (आज समाज), Jawahar Navodaya Vidyalaya, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में आयोजित दो दिवसीय जयपुर संभाग के 32वें संभागीय स्तरीय बास्केटबॉल एवं रोप स्किपिंग खेलों का गतदिवस समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से हमारा मनोबल बढ़ता है। हर युवा को कम से कम एक खेल जरूर खेलना चाहिए। खेलों से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में किसी भी प्रकार की द्वेष भावना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विजेता टीमों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने मंत्री जी का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय की ओर से एक कक्षा व एक बास्केटबॉल मैदान बनवाने की मांग की। मंत्री जी ने दोनों मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक लख्मीचन्द एवं उषा रानी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय की प्राध्यापिका सुदेश कुमारी ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य धर्मेन्द्र आर्य के अलावा समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 28 July : कुछ राशि वालों के लिए विशेष, वहीं, कन्या राशि के लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरुरत

यह भी पढ़ें : Pension Samadhan Program : 180वीं रक्षा पेंशन समाधान कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook