जवाहर नवोदय विद्यालय में सुविधाओं की समीक्षा, डीसी ने ली रिपोर्ट

0
448
Jawahar Navoday Vidyalay
Jawahar Navoday Vidyalay

इशिका ठाकुर, Kurukshetra News : जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्यक्ष और डीसी मुकुल कुमार ने की। बैठक के दौरान विद्यालय की प्राचार्य अमर कौर ने विद्यालय रिपोर्ट डीसी के समक्ष प्रस्तुत की।

ये भी पढ़ें : दिव्यांगता को ताकत बना बढ़ाये कदम किया मुकाम हासिल

डीसी ने ली सुविधाओं की रिपोर्ट

रिपोर्ट पर फीडबैक लेने के उपरांत डीसी मुकुल कुमार एसजीएफआई गोल्ड मेडलिस्ट, विभिन्न गतिविधियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के विजेताओं सहित बैठक के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। इसके साथ-साथ विद्यालय में मौजूद सुविधाएं, जिनमें 24 घंटे बिजली व्यवस्था, सभी हॉस्टल में वाटर कूलर से पीने के पानी की व्यवस्था, अटल लैब, ओपन मैथ लैब, सैमसंग लैब और खेल मैदान आदि पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्राचार्य ने ओपन जिम और विद्यालय में हार्वेस्टिंग सिस्टम उपलब्ध करवाने के लिए उपायुक्त से अनुरोध भी किया।

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री, वरिष्ठद्द चिकित्सा अधिकारी लाडवा डा. अंजली वैद्य, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दलेल सिंह, एसडीई लाडवा ललित कुमार, डींग राजकीय स्कूल के प्राचार्य रणवीर सिंह, हुकम सिंह और कुसम लता मौजूद थे।