नई दिल्ली, Jawa 42 FJ : जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने आज (3 सितंबर) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक जावा 42 का स्पोर्टी वर्जन ‘जावा 42 FJ 350’ लॉन्च कर दिया है। बाइक को नई स्टाइल और पावरफुल इंजन के साथ पेश किया गया है। इस लेटेस्ट बाइक में LED हेडलैंप, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल ABS के साथ एक असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा रेट्रो लुक वाली बाइक के डिजाइन में कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं।
यह नया मॉडल 42 रेंज का हिस्सा है और इसकी शुरुआती कीमत 1,99,142 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो स्टैंडर्ड जावा 42 से 26,200 रुपए ज्यादा है। बाइक को 5 कलर और 6 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें ऑरोरा ग्रीन मैट, मिस्टिक कॉपर, कॉस्मो ब्लू मैट, डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड और डीप ब्लैक मैट ब्लैक शामिल है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 2.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है। आप इसे जावा की ऑफिशियल वेबसाइट से 942 रुपए की रिफंडेबल टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। इंडियन मार्केट में जावा 42 FJ 350 का मुकाबला नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड हंटर 350, होंडा H’ness CB350, होंडा CB350 RS, हीरो मैवरिक 440 और TVS रोनिन से होगा।
जावा 42 FJ को स्टैंडर्ड जावा 42 वाले डबल-क्रैडल फ्रेम पर ही डिजाइन किया गया है, लेकिन इसे ज्यादा आक्रामक स्टाइल में उतारा गया है, जिसमें टियर-ड्रॉप शेप के फ्यूल टैंक पर ब्रश एल्यूमीनियम फिनिश के साथ ‘जावा’ लोगो पहले से ज्यादा दमदार है। साइड पैनल और फेंडर स्टैंडर्ड जावा 42 से लिए गए हैं, जबकि सीट का डिजाइन नया है और आरामदायक राइडिंग के लिए हैंडलबार की पोजीशन बदली गई है। बाइक में अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और ऑफ-सेट फ्यूल टैंक कैप भी है।
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…