नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने भारत को लेकर आग उगली है। एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जहां दूसरे देशों को क्रिकेट खेलने के लिए अपने यहां बुलाने के लिए न्योता दे रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी भारत जैसे विशाल देश के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। अपनी करतूतों के कारण बदनाम पाकिस्तान में कोई भी बड़ा देश खेलने को राजी नहीं है। इसी बीच जावेद मियांदाद ने भारत में क्रिकेटर खेलने वाले देशों को असुरक्षित बताया है और कहा है कि आईसीसी को सभी टीमों को भारत दौरे से रोकना चाहिए।
अक्सर भारत और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अनाप-शनाप बोलने वाले जावेद मियांदाद ने पाक पैशन से बात करते हुए कहा है, मैंने आईसीसी को मैसेज भेजा है कि कृपया हर एक देश को भारत में खेलने के लिए रोक देना चाहिए। अब हम देखते हैं कि आईसीसी क्या करता है और वे अब दुनिया को क्या बताते हैं। भारत में जगह-जगह नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण जावेद मियांदाद ने भारत को असुरक्षित बताया है।