नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जेएनयू छात्रों से प्रदर्शन समाप्त करने और अकादमिक सत्र शुरू होने देने की अपील की है उन्होंने विपक्षी दलों पर छात्रों को बरगलाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीपीआई और आप जैसी पार्टिय राजनीतिक उद्देश्यों के लिए छात्रों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह साबित हो गया कि वामपंथी संगठनों ने पूर्व नियोजित हिंसा की, सीसीटीवी बंद किए और सर्वर डैमेज किए। गौरतलब है कि 5 जनवरी, 2020 यानि रविवार को जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वामपंथी छात्र संगठनों में हुई झड़प के दौरान कई छात्र घायल हो गए थे। दोनों ही गुट एक दूसरे पर पत्थर फेंकने और लाठी से मारपीट का आरोप लगा रहे थे। इस घटना के बाद घायल छात्र-छात्राओं को एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।