Ambala Well: अंबाला के इस चमत्कारी कुएं के पानी से ठीक होता है पीलिया; जानें मान्यता

0
160
अंबाला के इस चमत्कारी कुएं के पानी से ठीक होता है पीलिया; जानें मान्यता
अंबाला के इस चमत्कारी कुएं के पानी से ठीक होता है पीलिया; जानें मान्यता

Jaundice, अंबाला : आपने कई बार किसी चमत्कारी कुंड, सरोवर या तालाब के बारे में सुना होगा. जिससे किसी प्रकार का कोई रोग दूर होता है. ऐसा ही कुछ अंबाला जिले में भी है. यहां एक कुआं ऐसा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस कुए कि हम बात कर रहे हैं वह अंबाला के गांव कालू माजरा में है. दरअसल, लोग इसके पानी को चमत्कारी मानते हैं. ऐसा भी दावा किया जाता है कि यहां इस कुएं के पानी को पीने से लाखों लोगों को राहत मिली है.

यहाँ लगती है काफी भीड़

अब तक यहां कई लोग आ चुके हैं. यही कारण है कि यह हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग मानते हैं कि 400 साल पुराने इस कुएं से अगर कोई पुलिया से पीड़ित व्यक्ति पानी पीता है और इसके पानी से नहाता है तो उसका पीलिया ठीक हो जाता है. कुएं की देखभाल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि यहां आसपास के राज्यों से भी लोग माथा टेकने के लिए आते हैं. अगर पीलिया ग्रस्त कोई इंसान तीन हफ्ते जाकर इसके पानी से नहाता है तो उसका पीलिया ठीक हो जाता है.

काला पीलिया भी होता है ठीक

काला पीलिया से पीड़ित व्यक्ति भी अगर 5 हफ्ते आकर इस कुएं का पानी पिए और साथ में नहा ले, तो पीलिया ठीक हो जाता है. यहां जो लोग माथा टेकने आते हैं, उन्हें प्रसाद के तौर पर खिचड़ी दी जाती है. कुछ लोग कुएं का पानी घर ले जाते हैं और पीड़ितों को पिला देते हैं.