Jatt and Juliet: चंडीगढ़ पहुँचे जट्ट एंड जूलिएट दिलजीत दोसांझ ने शेयर की फ़ोटो

0
133
Jatt and Juliet: चंडीगढ़ पहुँचे जट्ट एंड जूलिएट दिलजीत दोसांझ ने शेयर की फ़ोटो
Jatt and Juliet: चंडीगढ़ पहुँचे जट्ट एंड जूलिएट दिलजीत दोसांझ ने शेयर की फ़ोटो

चंडीगढ़. पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलियट-3 की प्रमोशन के लिए फिल्म के लीड एक्टर दिलजीत दोसांझ और और एक्ट्रेस नीरू बाजवा चंडीगढ़ पहुंचे थे। पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस नीरू बाजवा की नई फिल्म जट्ट एंड जूलिएट दो दिन बाद 27 जून वीरवार को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है।

उनके फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, फिल्म की प्रमोशन को लेकर दोनोंकलाकर पंजाब के अलग-अलग शहरों में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को जट्ट एंड जूलियट यानी दिलजीत और नीरू बाजवा पंजाब व हरियाणा की राजधानी सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ पहुंचे थे। दोनों ने यहां चंडीगढ़ के सेक्टर-1 स्थित ओपन हैंड मॉन्यूमेंट में पहुंचे थे। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर अपनी और नीरू बाजवा के साथ फोटो भी शेयर की हैं।