Jatpura village of Karnal: नहर किनारे एक युवक की मिली चप्पल व बाइक

0
163
नहर किनारे एक युवक की मिली चप्पल व बाइक
नहर किनारे एक युवक की मिली चप्पल व बाइक

Aaj Samaj, (आज समाज),Jatpura village of Karnal, नहर किनारे एक युवक की मिली चप्पल व बाइक करनाल, इशिका ठाकुर:

करनाल के गांव जटपुरा के पास नहर किनारे एक युवक की चप्पल व बाइक मिली है। लंबे समय तक जब कोई भी व्यक्ति वहां नहीं दिखाई दिया तो आसपास के लोगों ने अंदेशा लगाया कि किसी ने नहर में छलांग लगाई है। किसी ने नहर में छलांग लगाई है या नहीं इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस को फोन किया गया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। मोटरसाइकिल के नंबर से मिली जानकारी के आधार पर उसके गांव में परिजनों को इसके बारे में सूचना दे दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव काछवा निवासी सतीश कुमार पेंटर का काम करता था। वह सुबह घर से बाइक पर सवार होकर आया था, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। उसकी बाइक व चप्पल जटपुरा के पास नहर किनारे पड़ी मिली। जैसे ही घटना के बारे में परिजनों को पता चला तो उसके पांव नीचे की जमीन हिल गई। इसकी सूचना पुलिस की डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। भाई सुनील ने बताया कि उसका भाई 30 वर्षीय सतीश कुमार पिछले तीन महीने से ससुराल में ही रह रहा था।

तीन महीने में वह एक दो दिन पहले ही घर आया था। आज सुबह वह यह कहकर घर से चला आया कि उसकी बाइक की किस्त भर देना। सतीश की बाइक व चप्पल नहर किनारे पड़ी मिली है। वहीं सतीश ने नहर में छलांग लगाई है या नहीं या फिर वह कहीं चला गया है। इसकी पुष्टी अभी नहीं हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। खोताखोरों की मदद से भी नहर में खोजबीन की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Old Pension Restoration : वेतन विसंगतियों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

यह भी पढ़ें : Amrit Sarovar: एडीसी ने जलाशयों के प्रगति की ली समीक्षा बैठक

Connect With  Us: TwitterFacebook