अकाल तख्त ने दी सरकार को चेतावनी, आप्रेशन अमृतपाल में पकड़े सिख युवकों की जल्द करें रिहाई

0
201
Jathedar Akal Takth Sahib Meeting

आज समाज डिजिटल, Jathedar Akal Takth Sahib Meeting : वारिस पंजाब दे संगठन के खिलाफ सुरक्षा एजैंसियों ने बड़ा एक्शन लिया है। वे लगातार इस संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए सूचना इकट्ठी कर रही है। वहीं अब इसके बाद श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक बैठक बुलाई है।

इस बैठक में 60 से 70 सिख संगठन शामिल हुए। इस बैठक में किसी भी राजनीतिक दल को भाग लेने की इजाजत नहीं दी गई थी। इस बैठक में सभी संगठनों के पदाधिकारियों को दो-दो मिनट बोलने का समय दिया गया। बैठक के बाद बाहर निकले सिख संगठनों ने बताया कि सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया गया है। अगर बंदी सिखों को रिहा ना किया गया तो बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम को संदेश सुनाना है

बैठक के बाद बाहर आए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि बैठक में सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देने और उसके बाद बड़ा एक्शन करने पर सहमति हुई है। हालांकि, ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से अभी कौम के नाम संदेश देते हुए अपने अंतिम फैसले को सुनाया जाना है। श्री अकाल तख्त साहिब कार्यालय में चली बैठक में संगठन को 2-2 मिनट बोलने के लिए दिए गया। इस समय सिर्फ सुझाव लिए गए। फिलहाल ज्ञानी हरप्रीत सिंह अब अपने अंतिम फैसले पर विचार कर रहे हैं।