श्री हजूर साहिब जा रहे जत्थे का चंडीगढ़ में स्वागत

0
376

श्री हजूर साहिब नादेड़ से चप्पड़चिड़ी तक मार्ग का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखने की मांग
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा व पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा की अगुवाई में श्री हजूर साहिब जी के दर्शनों के लिए लुधियाना से रवाना हुए 18वें जत्थे का चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर अमलोह के विधायक रणदीप सिंह व उनके साथियों ने स्वागत किया। इसी के साथ ही बैरागी महामंडल चंडीगढ़ द्वारा शिव पवार, मनोज लाकड़ा व फाउंडेशन के जगमोहन बराड़ व हरविंदर सिंह हंस ने मिठाइयां बांटी। फाउंडेशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा व पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर एक महान जोधा व जरनैल हुए हैं। जिन्होंने जबर जुल्म करने वाले मुगलों का खात्मा करके पहले सिख राज की स्थापना की। उन्होंने केंद्र सरकार से श्री हजूर साहिब नादेड़ से चप्पड़चिड़ी तक मार्ग का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखने की मांग की। कृष्ण कुमार बावा व पुर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा ने जत्थे का सम्मान करने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया। इस अवसर पर गुलजिंदर सिंह लोहारा, मनोहर सिंह गिल, मनजीत सिंह लोहारा, दविंदर सिंह चाहल पूर्व प्रधान नगर पालिका साहनेवाल, हरजीत सिंह साहनेवाल, कमलजीत सिंह छंदड़ा, अमरिंदर सिंह जस्सोवाल, मनजीत सिंह ठेकेदार, दविंदर सिंह चाहल, सुशील कुमार शीला, अमनदीप बावा, तरलोजन सिंह बिलासपुर, कैप्टन बलबीर सिंह, भूपिंदर सिंह, धरमिंदर, रणजीत सिंह, गुरनाम सिंह, जगजीत सिंह, साजन मल्हौत्रा, दविंदर लापरां, अशोक कुमार, सोनी, करनवीर सिंह, राजू, बीबी कुलवंत, बीबी गुरचरण कौर, रजनी बावा, पूजा बावा, सवरन कौर, सुरिंदर कौर व गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे।