जाट कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीती चैंपियनशिप

0
438
Jat College Players Won The Championship
Jat College Players Won The Championship

आज समाज डिजिटल, Rohtak News: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज पैनकॉक सिलोट चैंपियनशिप में जाट कालेज के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। शनिवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : छात्रा श्रुति मिस फेयरवेल व छात्र सचिन मिस्टर फेयरवेल बने, छोटूराम विधि संस्थान में फेयरवेल पार्टी आयोजित

खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम किया रोशन

Jat College Players Won The Championship
Jat College Players Won The Championship

 

डॉ. सुखबीर सिंधु ने बताया कि मदवि के स्पोर्टर्स काम्पलेक्स में आयोजित पैनकॉक सिलोटचैंपियनशिप में कॉलेज के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया इस चैंपियनशिप में दर्जनभर कॉलेजों की टीमों के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें जाट कॉलेज के खिलाड़ी आशीष, मनदीप, कुनाल ने प्रथम स्थान, देवेंद्र पावडिय़ा, सुमित, आकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित

इस अवसर पर डॉ. जोगेंद्र दहिया, शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. नरेंद्र सिंह ढुल, डॉ. मनीष हुड्डा, डॉ. नीतेश लठवाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : दादा से प्रेरित होकर पोता-पोती ने किया समाज व क्षेत्र का नाम रोशन