Jat College Players Won Silver Medal पिस्टल शूटिंग में जाट कॉलेज के खिलाडिय़ों ने जीता सिल्वर पदक

0
424
Jat College Players Won Silver Medal

Jat College Players Won Silver Medal

संजीव कौशिक, रोहतक
अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के खिलाड़ी रौनक खट्टर व लक्ष्य खत्री ने शानदार प्रदर्शन कर पिस्टल शूटिंग रैपिट फायर प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु ने विजेता खिलाडिय़ों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

रौनक खट्टर व लक्ष्य खत्री ने पहले भी बेहतरीन प्रदर्शन किया : डॉ. नरेंद्र सिंह Jat College Players Won Silver Medal

डॉ. नरेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि खिलाड़ी रौनक खट्टर व लक्ष्य खत्री ने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करके पदक हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि पिस्टल शूटिंग रैपिट फायर प्रतियोगिता 31 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक डॉ. करणी सिंह रेंज नई दिल्ली में आयोजित गई। इस प्रतियोगता में लगभग 70 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

जिसमें हमारे कॉलेज इन दोनों खिलाडिय़ों ने सिल्वर पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु, डॉ. सुरेश मलिक, डॉ. अशोक खासा, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. नरेंद्र सिंह ढुल, मनीष हुड्डा, नीतेश लठवाल आदि उपस्थित रहे।

Jat College Players Won Silver Medal

Read Also : VVIP Number Now For General Public मुख्यमंत्री ने की अपनी चार गाडि़यों के 0001 नम्बर छोड़ने की घोषणा

Connect With Us : Twitter Facebook