दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
Jaswant Released The Song Mayen Ni Mayen: कभी-कभी दिलचस्पी के साथ किया गया कार्य इंसान के भविष्य में एक महत्वपूर्ण यादगार बन जाता है। ऐसे ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर , कॉमेडियन और गायक जसवंत सिंह राठौर के साथ हुआ। जसवंत ने आज अपना गाया गीत मायें नी मायें साधारण तौर पर रिलीज किया।
ये भी पढ़ें : भक्ति ही मोक्ष का साधन है : रुक्मणी देवी दासी Annual Festival of Shri Bajrang Bhawan Temple
कुछ लम्हे दादी के साथ गुजारे ( Jaswant Released The Song Mayen Ni Mayen)
इस पर जसवंत ने बताया कि यह कोई प्रोफेशनल गाना नहीं है, एक याद है मेरी दादी विद्या कौर की, जिनकी आज बरसी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी सारी जिंदगी एक संत की तरह गुजारी और किसी पर बोझ नहीं बनी थी । जसवंत ने बताया कि मैं कुछ वर्ष पहले अपने दोस्त फतेह के साथ अपनी दादी जी से मिलने गांव गया था तो वहां अपने साथ कैमरा ट्रायल के लिए ले गया। वहां कुछ लम्हे दादी के साथ गुजारे तब यह पता नहीं था कि यह वीडियो मेरे पास उनकी आखिरी निशानी के तौर पर रह जाएगा। आज मैं उनकी पहली बरसी पर इसे लोगों के साथ सांझा करके उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।
न्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी ( Jaswant Released The Song Mayen Ni Mayen)
जसवंत ने बताया के इस गीत का म्यूजिक राज लुधियानवी ने दिया है , जबकि गीतकार शिव कुमार बटालवी हैं और इसकी क्रिएटिव टीम में हैरी राठौर और गुरप्रीत सिंह शामिल हैं। यहां जिक्र योग्य है कि जसवंत ने जहां चैनलों पर कॉमेडी शोज़ में अभिनय निभाकर प्रसिद्धि प्राप्त की है, वहीं उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। इसके साथ-साथ उन्हें लिखने और गाने में भी दिलचस्पी है।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री का पीए बन कर रजिस्ट्ररी करने का दिया आदेश, पहुंचा सलाखों के पीछे Chief Minister Ordered To Registry As PA
ये भी पढ़ें : मलेरकोटला में करवाए जाएंगे रिकॉर्डतोड़ विकास कार्य : मुख्यमंत्री मान Punjab Chief Minister Bhagwant Mann Reached Malerkotla
Connect With Us: Twitter Facebook