Jaswant Reached His Home Town प्रख्यात कॉमेडियन जसवंत का प्रशंसकों ने किया स्वागत

0
567
Jaswant Reached His Home Town

Jaswant Reached His Home Town

कम से कम भगवंत मान हमें पहचान तो लेंगे
दिनेश मौदगिल, लुधियाना
अपनी कॉमेडी के द्वारा प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले जसवंत सिंह राठौर की झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक उन्हें देखकर उनसे मिलने पहुंच गए। लाफ्टर चैलेंज और कपिल शर्मा शो में अपनी कमेडी के द्वारा अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले जसवंत आज अपने होम टाउन में थे, जहां उनको देखकर डिक्की प्लाहा, बिंट्टी ठाकुर, संजीव शर्मा संजू ने जसवंत का स्वागत किया।

Jaswant Reached His Home Town

जसवंत ने खास बातचीत करते हुए कहा कि भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने की उन्हें बेहद खुशी है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि कॉमेडियन को लोग गंभीरता से नहीं लेते और भगवंत मान राजनीति पर व्यंग करते-करते आज खुद मुख्यमंत्री बन गए हैं । उन्होंने कहा कि कलाकार एक सांझा होता है। यह अपनी अपनी दिलचस्पी की बात है कि कलाकार की दिलचस्पी किस और ज्यादा रहती है ।

Jaswant Reached His Home Town

उन्होंने कहा कि मेरी दिलचस्पी तो सिर्फ कला ही है, क्योंकि कलाकार को हर व्यक्ति प्यार करता है। उन्होंने बताया कि हमने कई बार इकट्ठे मंच साझा किए हैं और भगवंत मान की बातों से ऐसा लगता था कि राजनीति पर उनकी पकड़ ज्यादा है।

हमें खुशी है कि हम कलाकारों में से वह सीएम बने हैं । उन्होंने हंसते हुए कहा कि इससे पहले जितने भी सीएम आए हैं, वह तो हमें जानते भी नहीं थे, मगर अगर हम भगवंत मान के सामने जाएंगे तो कम से कम वह हमें पहचान तो लेंगे, क्योंकि वह सादा सी हम है।

Jaswant Reached His Home Town

जसवंत ने कहा कि वह लगभग सभी फिल्मी कलाकारों की आवाजे निकाल लेते हैं । जिसकी कोई संख्या नहीं कही जा सकती, क्योंकि यह भी एक कला है और मुझे यह तकनीक आ गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज टाइम में वह 5 मिनट में 55 जा आवाजें निकाल लेते थे। जसवंत ने बताया कि उन्होंने कई टीवी शो और फिल्में की है।

Jaswant Reached His Home Town

कॉमेडी के अलावा अभिनय, गायकी का भी उन्हें शौक है। उनके दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं। जसवंत ने बताया कि अब उन्हें लिखने का शौक भी पड़ गया है । इससे पहले उन्होंने हंसते-हंसते दे रहो, हसदेयाँ दे घर वासदे आदि कॉमेडी शो के अलावा वेआह 70 किलोमीटर, आशिकी नॉट अलाउड , सिक्का, मुख्तियार चड्ढा, 15 लख कदों आऊंगा आदि पंजाबी फिल्में भी की है।

Jaswant Reached His Home Town

Read Also : Punjabi Film Industry भगवंत मान करेंगे सारे सभ्याचार को प्रफुल्लित

Connect With Us : Twitter Facebook