पांच टेस्ट मैच की सीरीज 22 नवंबर से होगी शुरू

पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा नहीं होंगे उपलब्ध

1st Test Ind vs Aus (आज समाज), खेल डेस्क : 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी की धरती पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज न केवल टीम बल्कि कोच गौतम गंभीर के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो ने जा रही है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इस दौरान कोच गौतम गंभीर ने यह खुलासा किया कि पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। इस दौरान कोच गौतम गंभीर से जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं यह सोच भी नहीं रहा हूं कि टीम बदलाव के दौर में है। ड्रेसिंग रूम में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं जो भविष्य में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। बदलाव हो या न हो, ये चीजें भारतीय क्रिकेट में होती रहेंगी।

अगली पीढ़ी के खिलाड़ी टीम से जुड़ रहे

वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने और पेस रोस्टर पर गौतम गंभीर ने कहा, ‘जब हमने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए चुना था तो आप लोग इसकी भी आलोचना कर रहे थे। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है कि अगली पीढ़ी के खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। पेस में भी हमारे पास क्वालिटी है। हमारे पास प्रसिद्ध और हर्षित जैसे डेक पर हिट करने वाले गेंदबाज भई हैं। सभी पांच तेज गेंदबाजों के पास अलग-अलग स्किल है। यह हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण को बहुत शक्तिशाली बनाता है।

भारतीय बल्लेबाजी चिंता का विषय

भारतीय बल्लेबाज इस समय अच्छी फार्म में नहीं हैं। टीम के एक दो बल्लेबाजों ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। अब आॅस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की सबसे बड़Þी परेशानी सलामी जोड़ी की रहेगी। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। अब ऐसे में यह देखना होगा की टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका में कौन सा खिलाड़ी उतरता है। वैसे टीम प्रबंधन ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को पहले ही आॅस्ट्रेलिया भेज दिया, ताकि वह आॅस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकें।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने राहुल से ओपनिंग कराने की सोच रहा है। हालांकि, टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन भी मौजूद हैं, लेकिन आॅस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में वह भी फेल रहे। ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करते दिख सकते हैं। आमतौर पर उन्हें टेस्ट में पांचवें स्थान पर भेजा जाता है, लेकिन फिलहाल पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में राहुल के लिए फिलहाल मध्यक्रम में जगह खाली नहीं है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और जयसवाल आॅपनिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा