भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के बाद मैदान पर वापसी की है। बुमराह की वापसीसे भारतीय पेस अटैक ओर भी मजबूत हो गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में कीवी बल्लेबाज बमुराह कोई तोड़ नही निकाल पाए हैं। सीरीज में बमुराह ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से कीवी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया और किफायती गेंदबाजी के कारण नया रिकॉर्ड बना लिया है।
बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने यह रिकॉर्ड पांचवे टी20 मैच के दौरान अपने स्पैल के पहले ही ओवर में विकेट के साथ मेडन ओवर फेंका जिससे उनके नाम यह खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। इस लिस्ट में बुमराह के बाद श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलासेकरा का नाम आता है जिन्होंने 6 मेडन ओवर फेंके है।
टी20 में सर्वाधिक मेडन फेंकने वाले 5 गेंदबाज
गेंदबाज मेडन ओवर
जसप्रीत बुमराह 7
नुवान कुलासेकरा 6
हरभजन सिंह 5
अजंता मेंडिस 5
मोहम्मद नबी 5